IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा, टीवी की जगह तोड़ा तरबूज…वायरल हुआ वीडियो
T20 World Cup 2024 IND vs Pak Match: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला रोमांच से भरा रहा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम जीता हुआ मुकाबला अंतिम समय में हार गई। इससे पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर भड़क उठा। फैंस का ये गुस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइये हम आपको दिखाते हैं कि पाकिस्तानी फैंस भारत से मिली हार के बाद कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: बुमराह…हार्दिक नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी साबित हुआ ‘X फैक्टर’
थोड़ा रहम करो…अच्छा खेल लिया करो, हर बार शर्मिंदा मत करो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैबिनेट मिनिस्टर, मिनिस्ट्री ऑफ मीम्स नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक महिला है जो पाकिस्तानी टीम की हार पर अपने गुस्से का इजहार कर रही है। वीडियो में ये लड़की कहती है “ये हमारी टीम के साथ क्या मसला है मुझे बात नहीं समझ में आती है। इतने लोगों के मेंटल हेल्थ इस मैच के बाद खराब हो जाती है। लोग दिल के मरीज हैं। थोड़ा रहम करो उनपे, अच्छा खेल लिया करो…बैटिंग अच्छी कर लो, फील्डिंग अच्छी कर लो। प्रैक्टिस करो, क्यों बार-बार इस तरह से निराश करते हो। आप जानते हो, हमारा दिल है आप लोगों के साथ। ऐसे नहीं किया करो….आप भी देखिए ये वीडियो –
Aise nahi kiya karo Babar bhai😡#INDvsPAK pic.twitter.com/4qHD4Btgd4
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) June 10, 2024
जश्न की तैयारी कर चुके…ऐसे कैसे हार सकते हैं?
एक्स प्लेटफॉर्म पर ही एक अकाउंट से दो वीडियो शेयर की गई है। एक मैच के दौरान की है और दूसरी मैच खत्म होने के बाद की। मैच के दौरान की वीडियो में एक पाकिस्तानी फैंस भारतीय प्रशंसक से कहता है “पाकिस्तान ने 40 रन बना लिए हैं, 79 रन और चाहिए 73 गेंद बची है।” भारतीय प्रशंसक कहता है “79 रन बहुत है, अभी बहुत टाइम है।” पाकिस्तानी फैंस पूछता है भाई क्या होगा? जिसके जवाब में भारतीय प्रशंसक कहता है कुछ नहीं इंडिया जीतेगी।
इस वीडियो के साथ ही मैच के बाद का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा साफतौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में ये पाकिस्तानी प्रशंसक कहता है “जब जीत के आप इतना करीब हो कि आपने खाने की बुकिंग कर ली हो, जश्न की तैयारी कर ली हो। फिर आप किस तरह से हार सकते हैं? ये मैच हमारे हाथों में था।” इस प्रशंसक का साथी इस लड़के को समझाने का प्रयास करता है तो देखिए इस पाकिस्तानी फैन ने क्या कहा –
The bald guy knew Pakistan ki aukaat 🤣🤣🤣🤣#INDvsPAK pic.twitter.com/yqtQ4FbOL0
— Incognito (@Incognito_qfs) June 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IND Vs PAK: क्या सिराज ने जानबूझकर मारी थी रिजवान को गेंद? Viral हो रहा वीडियो
…और टीवी नहीं तरबूज फोड़ डाला
भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तान में टीवी फूटने का वीडियो हमेशा वायरल होता है। इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक यूट्यूबर के साथ पाकिस्तानी प्रशंसक तरबूज फोड़ते हुए नजर आ रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो –
From TV 📺 to 🍉 Tarbooz, only Pakistan can do this…!!🤣😂🤗#INDvsPAK | #INDvPAK | #T20WorldCup | #t20USA | #Bumrah | #Panauti | #PKMKB | #ViksitBharat | #Jammupic.twitter.com/Gz7TFFle1E
— DKG (@iamdkg1) June 9, 2024
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का गणित, क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गई पाकिस्तान?
यहां देखें और वायरल वीडियो –
— विजय (@bijjuu11) June 9, 2024
Kamjor Dil wale fans 🤕🤣🥳#INDvsPAK pic.twitter.com/EBh62JIW3F
— जॉन कबीर (@rushtbhramin) June 10, 2024
LOL……Pakistaniyon….!!#INDvsPAK pic.twitter.com/U9qZ3mi5FV
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 9, 2024
The post IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा, टीवी की जगह तोड़ा तरबूज…वायरल हुआ वीडियो appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment