IND vs PAK: ‘भारत जीता तो बिकिनी में शेयर करूंगी फोटोज’, धाकड़ क्रिकेटर की बहन के नाम से वायरल हो रहा वीडियो
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क में होने वाले टी-20 विश्व के मुकाबले को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में उत्साह दिखाई दे रहा है। इस मैच में जीत को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणियां सामने आई हैं। जहां कुछ फैंस टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की जीत की भी दावेदारियां की जा रही हैं। हर कोई अपने-अपने दावे कर रहा है। इस बीच सन राइजर्स हैदराबाद के तूफानी खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बहन के नाम से एक वीडियो सामने आया है।
कोमल शर्मा के नाम से किया जा रहा है दावा
अभिषेक की बहन कोमल शर्मा के नाम से एक्स पर बने एक अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है। जिसके साथ लिखा गया है कि अगर आज भारत जीतता है तो बिकिनी में फोटोज शेयर करेंगी। ये वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि न्यूज 24 इस वायरल वीडियो और दावे की पुष्टि नहीं करता।
If India 🇮🇳 wins today, I will share my bikini pics #INDvsPAK pic.twitter.com/e6NSZDaccy
— Komal Sharma (@KomalSharma_20) June 9, 2024
हाल ही में परिवार के साथ शेयर की थीं फोटोज
आपको बता दें कि कोमल शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले दिनों कई फोटोज सामने आई थीं। जिसमें उन्होंने भाई अभिषेक और अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें साझा की थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक की बहन कोमल उनसे 7 साल बड़ी हैं। कोमल फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से 2018 में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर से ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर्स किया। वह अभी अमृतसर के SGRD मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। अभिषेक और कोमल के पिता राजकुमार पूर्व क्रिकेटर हैं।
The post IND vs PAK: ‘भारत जीता तो बिकिनी में शेयर करूंगी फोटोज’, धाकड़ क्रिकेटर की बहन के नाम से वायरल हो रहा वीडियो appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment