T20 WC 2024: बारिश ने बदल डाला पूरा समीकरण, पाकिस्तान को नहीं बचा पाया कुदरत का निजाम
T20 World Cup 2024 USA vs Ireland: यूएसए और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला टी-20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने के बाद यूएसए और आयरलैंड के बीच 1-1 पॉइंट बांट दिया गया। इसके बाद यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पाकिस्तान समेत तीन टीमें एक साथ बाहर हो गई हैं।
USA बनी छठी टीम
यूएसए की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने वाली छठी टीम बन गई है। इससे पहले ग्रुप-ए से भारत ने क्वालीफाई किया था। यूएसए के सुपर-8 में पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अब वह आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को औपचारिक मुकाबला खेलकर अधिकतम 4 अंक ही हासिल कर सकेगी। पाकिस्तान के साथ ही आयरलैंड और कनाडा की टीम भी सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई हैं क्योंकि वे भी अधिकतम 4 अंक ही हासिल कर सकेंगी।
USA THROUGH TO THE SUPER 8!!!
👉 https://t.co/tpMsJEgqF8 | #T20WorldCup | #USAvIRE pic.twitter.com/Xp8qg6byBT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 14, 2024
QUDRAT KA NIZAM IS BACK. #USAvsIRE pic.twitter.com/fggpQ2r2Yn
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) June 14, 2024
आपको बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज ने भी सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि ओमान, नामीबिया, युगांडा, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और श्रीलंका की टीम पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब इसमें पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड का नाम भी जुड़ गया है।
The dreadful points table for Pakistan, we are knocked out of the group stages 🇵🇰💔💔💔#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup pic.twitter.com/9ymqznP16f
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 14, 2024
पाकिस्तान को नहीं बचा पाया कुदरत का निजाम
पाकिस्तान को इस मैच से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उसे कुदरत का निजाम नहीं बचा पाया। यानी कुदरत को यही मंजूर था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाए। अगर पाकिस्तान की टीम सुपर-8 तक जाती तो हो सकता था कि एक बार फिर फैंस को इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने को मिलता, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने नहीं हो सकेंगी।
#HarbhajanSingh assesses Pakistan’s chances for securing a Super 8 spot, highlighting their own accountability for the losses!
With adverse weather already impacting Florida, how do you foresee Pakistan’s prospects in the #T20WorldCup? 🤔#USAvIRE | LIVE NOW |… pic.twitter.com/b9vDySNwsj
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 14, 2024
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मुकाबले में यूएसए और उसके बाद भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद थी कि पिछले वर्ल्ड कप की तरह पाकिस्तान की टीम पहले मिली दो हार से उबरकर टूर्नामेंट में आगे जा सकेगी, लेकिन कुदरत के निजाम को ये मंजूर नहीं था। आखिरकार पाकिस्तान बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप के बीच स्टार खिलाड़ी को मिली खुशखबरी, घर में गूंजी किलकारी
ये भी पढ़ें: USA vs IRE: पाकिस्तान के खिलाफ कुदरत का निजाम, एक झटके में 3 टीमों का काम तमाम
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: Who…कहने के बाद शाकिब अल हसन ने वीरेंद्र सहवाग पर और क्या कहा? जानें पूरी सच्चाई
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है बांग्लादेश, बन रहा ये समीकरण
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आज का मैच तय करेगा पाकिस्तान की तकदीर, USA इतिहास रचने को तैयार
The post T20 WC 2024: बारिश ने बदल डाला पूरा समीकरण, पाकिस्तान को नहीं बचा पाया कुदरत का निजाम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment