Header Ads

USA vs PAK: पाकिस्तान की हार पर यूं भड़के वसीम अकरम, अमेरिका के लिए कही ये बात…

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 में यूएसए से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी टीम का चारों ओर जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां पाकिस्तानी टीम को अपने फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, अब इस कड़ी में टीम के पूर्व खिलाड़ियों के तंज का सामना भी पाकिस्तानी टीम को करना पड़ रहा है। टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करके अपने गुस्से का इजहार तो किया ही है। इसी क्रम में अब पूर्व कप्तान वसीम अकरम का भी बयान सामने आ गया है। वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को यूएसए के हाथों मिली हार पर खूब खरी-खरी सुनाई है। वहीं, अमेरिका के लिए ऐसी बात बोली है, जो यूएसए फैंस का दिल जीत लेगी। आइये जानते हैं कि वसीम अकरम ने अपने बयान में क्या कहा है?

अमेरिका के लिए यह बोले वसीम

वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए कहा कि अमेरिकी टीम ने शानदार खेल खेला है। वह निडर होकर खेले हैं। सुपर ओवर में 19 रन का स्कोर देना 36 रन का टार्गेट देने जैसा है। इस प्रदर्शन के लिए अमेरिकी टीम को बधाई। वसीम अकरम ने आगे कहा कि अमेरिकी टीम ने शुरुआत में पाकिस्तानी टीम की विकेट लेकर मैच को अपनी ओर मोड़ लिया था। यह मैच का टर्निंग प्वाइंट था। इसके बाद पूरे मैच में पाकिस्तानी टीम संभल नहीं पाई।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: चैंपियन इंग्लैड पर मंडराया खतरा, विश्वकप से हो सकता है बाहर 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup के 10 सबसे बड़े उलटफेर, PAK को कब-कब मिली हार? 

औसत दर्जे से भी खराब खेली टीम

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम के खेल को औसत दर्ज से भी बुरा बताया। वसीम अकरम ने कहा कि पहली पारी में लड़खड़ाने के बाद जिस तरह पाकिस्तानी टीम संभली, तो मैं जीत के लिए आश्वस्त हो गया था। लेकिन जिस तरह यूएसए ने दूसरी पारी में खेल दिखाया वह बेहतरीन था। पाकिस्तानी टीम ने मैच में ऐसी फील्डिंग की, जो औसत दर्जे से भी खराब रही।

ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: युवराज सिंह ने इस रणनीति पर उठाए सवाल, पाकिस्तानी खिलाड़ी को किया टैग

ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: हारता है बंदा मगर कुछ करके, ऐसे थोड़े…पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में ये क्या कह दिया?

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरा दिन

पूर्व कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान की टीम यूएसए से हार गई। यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरा दिन है। मैच में हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन आखिरी गेंद तक तो ज़रूर लड़ना चाहिए। पाकिस्तान टीम पूरी तरह से दबाव में नज़र आई है।

आगे की राह हुई मुश्किल

पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि टीम की आगे की राह कठिन हो गई है। टीम को हर मैच के लिए रणनीति तैयार करनी होगी। अगला मुकाबला भारत के खिलाफ है। उसके बाद टीम को आयरलैंड और कनाडा से खेलना है। भारत तो मज़बूत टीम है ही। लेकिन आयरलैंड और कनाडा की टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है। पाकिस्तान को इन्हें हरगिज़ हल्के में नहीं लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित स्टार खिलाड़ी, कह दी बड़ी बात 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: रोमांचक हुई सुपर-8 की जंग, 3 जगह खाली; 5 टीम लगभग तय 

ये भी पढ़ें:- PAK vs USA: क्या यूएसए से हारने के लिए आर्मी के साथ ट्रेनिंग की थी? पाक टीम का बना मजाक 

The post USA vs PAK: पाकिस्तान की हार पर यूं भड़के वसीम अकरम, अमेरिका के लिए कही ये बात… appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.