Border Gavaskar Trophy: कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल पाएगा यह स्टार ऑलराउंडर
Border Gavaskar Trophy 2024: इस साल के आखिर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ में खिंचाव के चलते सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को तौर पर खेलना होगा। सीरीज काफी लंबी होने के चलते ग्रीन को आखिर में ही बॉलिंग करनी होगी।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सप्ताह के आखिर में ग्रीन की पीठ की चोट घोषणा करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद इंग्लैंड से स्वदेश भेज दिया गया था। ऑलराउंडर होने के बावजूद ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप छह बल्लेबाजों में शामिल हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।
The post Border Gavaskar Trophy: कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल पाएगा यह स्टार ऑलराउंडर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment