Header Ads

IND W vs PAK W: ऑफ पर पड़कर मिडिल स्टंप ले उड़ी रेणुका की घातक इनस्विंगर, पाकिस्तान की बैटर के उड़े होश- VIDEO

IND W vs PAK W: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अहम मैच में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और रेणुका सिंह अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा रही हैं।

रेणुका की शानदार इनस्विंगर

पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को रेणुका ने पहले ही ओवर में गलत साबित कर किया। ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका के हाथ से बेहतरीन इनस्विंगर निकली, जिसको पाकिस्तानी बैटर गुल फिरोजा समझने में पूरी तरह से नाकाम रहीं। रेणुका की गेंद ऑफ पर पड़कर अंदर की तरफ आई और फिरोजा का मिडिल स्टंप ले उड़ी। फिरोजा रेणुका की इस गेंद से पूरी तरह से चकमा खा गईं और बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं।

भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

हरमनप्रीत एंड कंपनी ने करो या मरो मुकाबले में शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 10 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 41 रन लगाए हैं और टीम चार बड़े विकेट गंवा चुकी है। फिरोजा को रेणुका ने चलता किया, तो सिदरा अमीन को 8 रन के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने पवेलियन की राह दिखाई।

ओमिमा सोहेल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 3 रन बनाकर अरुंधति का शिकार बनीं। वहीं, क्रीज पर सेट होने की कोशिश कर रहीं मुनीबा अली को 17 रन के स्कोर पर श्रेयंका पाटिल ने पवेलियन भेजा।

भारत के लिए जीत जरूरी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है। हरमनप्रीत एंड कंपनी का आगाज टूर्नामेंट में अच्छा नहीं हुआ है और टीम को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और छह बैटर दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सकी थीं।

The post IND W vs PAK W: ऑफ पर पड़कर मिडिल स्टंप ले उड़ी रेणुका की घातक इनस्विंगर, पाकिस्तान की बैटर के उड़े होश- VIDEO appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.