Header Ads

PAK vs ENG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी हुआ बाहर

Pakistan Team For the 1st Test against England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज सात अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। शान मसूद की अगुवाई में इस टीम में बतौर विकेटकीपर सरफराज अहमद को मौका नहीं मिला है। टीम ने उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को मौका दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 294 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम करेगा।


पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: सईम अय्यूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कैप्टन), बाबर आजम, सऊद शकील (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।

खबर अपडेट की जा रही है।

The post PAK vs ENG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी हुआ बाहर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.