मैदान पर आपस में ‘भिड़’ गए दो दिग्गज, एक-दूसरे को चिढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर; देखें VIDEO
Legends League Cricket 2024: कोणार्क सूर्यास ओडिशा और टॉयम हैदराबाद के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट के 17वें मैच के दौरान मोंटी पनेसर और यूसुफ पठान के बीच जोरदार मजाक-मस्ती देखने को मिली। इसकी शुरुआत तब हुई, जब यूसुफ पठान के बैट पर बॉल अच्छी तरह से नहीं आ रही थी। यहां पनेसर ने स्टंप पर एक लेंथ गेंद फेंकी, जिसे पठान ने बैकफुट पर जाकर गेंद को कवर्स की तरफ खेल दिया। उनका ऐसा खेलते देख मोंटी ने यूसुफ से पूछा कि टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हो क्या?
इस पर यूसुफ ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, ‘आपके कितने विकेट हैं।’ दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ देर तक हंसी-मजाक चलता रहा और दोनों जल्दी ही रुकने के मूड में नहीं थे। पठान आखिर में 18 गेंदों पर सात रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 38.88 की रही। यूसुफ पूरे मैच के दौरान आउट ऑफ टच दिखे, जिसकी उनकी टीम बैटिंग में जरूरी स्पीड नहीं पकड़ पाई।
Two legends spicing up a contest with some good ol’ banter! 🔥
Total entertainment from Monty Panesar and Yusuf Pathan 😂👌#LLCT20onFanCode pic.twitter.com/OlbJ7cGFcb
— FanCode (@FanCode) October 6, 2024
World Cup में भारत कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में? पाकिस्तान से जीत के बाद भी फंसा पेंच
दिलशान मुनवीरा ने खेली 51 रनों की पारी
मैच में पहले बैटिंग करने उतरी कोणार्क सूर्या ओडिशा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 100 रन ही बना सकी। टीम के लिए दिलशान मुनवीरा ने 51 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, जिसके टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। टॉयम हैदराबाद के लिए बिपुल शर्मा और रवि जांगिड़ ने दो-दो विकेट लिए।
गुरकीरत मान ने खेली मैच जिताऊ पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में ही उसके दो विकेट गिर गए। बल्ले से कमाल दिखाने वाले और अकेले योद्धा की तरह खेलने वाले दिलशान मुनवीरा ने गेंद से भी जिम्मेदारी संभाली और एक ही ओवर में दोनों विकेट चटकाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया। बाद में मुनवीरा ने शॉन मार्श को भी 3 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी हैदराबाद की टीम ने इस टारगेट को हासिल कर लिया। टीम के लिए गुरकीरत मान ने 50 गेंदों पर 52 रन बनाए। उनको इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
Champions Trophy 2025 के लिए क्या पाकिस्तान आएगी टीम इंडिया? PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया जवाब
The post मैदान पर आपस में ‘भिड़’ गए दो दिग्गज, एक-दूसरे को चिढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर; देखें VIDEO appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment