Header Ads

IPL 2025: CSK के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

CSK vs DC, IPL 2025: आईपीएल 2025 में 17वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम मैदान यानी चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके और दिल्ली दोनों के पास अच्छे स्पिनर हैं, लिहाजा दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है। ऐसे में चेन्नई इस मैच में अपना विजयरथ रोकना चाहेगी।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मैच हुए हैं। इस दौरान सीएसके का पलड़ा भारी रहा है और उसने 19 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली 11 बार जीतने में सफल रही है। चेपॉक के मैदान पर दोनों टीम 9 बार आमने-सामने हुई हैं, जहां चेन्नई ने सात मैचों में दिल्ली को हराया है।


यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप के लिए रोमांचक हुई रेस, CSK के इस खिलाड़ी के नाम पर्पल कैप

दोनों टीमों का स्क्वॉड-

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस। गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: ‘अंजान’ पेसर ने निकाला पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दम, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी खिलाड़ी

The post IPL 2025: CSK के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.