Header Ads

नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप केस में बरी, टी20 विश्व कप 2024 में मिल सकता है मौका

Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पाटन हाई कोर्ट ने बुधवार को नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को रेप केस में बरी कर दिया। इससे पहले काठमांडू जिला अदालत द्वारा जनवरी में उन्हें आठ साल जेल की सजा सुनाई गई थी। निर्दोष पाए जाने के बाद संदीप अब टी20 विश्व कप टीम के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, नेपाल ने पहले ही रोहित पौडेल के नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप के लिए घोषित सभी टीमों में 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अदालत ने लामिछाने को 21 अगस्त, 2022 को तिलगंगा के एक होटल में महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में निर्दोष पाया गया है। वकील राम नारायण बिदारी, रमन श्रेष्ठ, शंभू थापा, मुरारी सपकोटा और कृष्णा सपकोटा ने क्रिकेटर लामिछाने की ओर से अपनी दलीलें पेश कीं, जिसमें काठमांडू जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी गई, जिसने उन्हें बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था।

The post नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप केस में बरी, टी20 विश्व कप 2024 में मिल सकता है मौका appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.