Header Ads

IPL 2024 का नया ‘सिक्सर किंग’, ट्रेविस हेड और शिवम दुबे से है काफी आगे

IPL 2024: आईपीएल 2024 सीजन-17 आधे से ज्यादा खत्म हो गया है। इस सीजन हर मैदान पर जमकर चौके-छक्के बरसे हैं। अभी तक देखा गया है कि इस सीजन गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई है। ज्यादातर मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीजन पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा है।

वैसे तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे आगे हैं लेकिन एक खिलाड़ी इस बार ऐसा है तो नया सिक्सर किंग बनकर सामने आया है। ये खिलाड़ी छक्के लगाने के मामले में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और सीएसके के शिवम दुबे से भी कहीं आगे हैं।

सुनील नारायण नए ‘सिक्सर किंग’

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन आईपीएल 2024 में काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन एक बार फिर से सुनील केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। मैच की पहली ही गेंद से नरेन का विस्फोटक अंदाज देखने को मिलता है। हर मैच में सुनील नरेन विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में नरेन अभी तक 11 मैचों में 46 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं। नरेन ने ट्रेविस हेड और शिवम दुबे जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

आईपीएल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1. सुनील नरेन- 32*
2. हेनरिक क्लासेन- 31*
3. शिवम दुबे- 26*
4. रियान पराग- 25*
5. विराट कोहली- 24*
6. ऋषभ पंत- 24*
7. फिल शॉल्ट- 23*
8. ट्रेविस हेड- 22*

आईपीएल 2024 में सुनील का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में सुनील नारायण अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। अभी तक 11 मैचों में नरेन 183 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है। वहीं गेंदबाजी में नरेन केकेआर के लिए कमाल कर रहे हैं। अभी तक गेंदबाजी करते हुए सुनील 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हर मैच में नरेन केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘धोनी को खिलाने से अच्छा है एक तेज गेंदबाज शामिल करो..’ ‘माही’ पर भड़के हरभजन सिंह

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘दबाव नहीं झेल सके..’ KKR से मिली हार का केएल राहुल ने किसे ठहराया दोषी

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: CSK और KKR की जीत से RCB को फायदा, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा अब ये काम

The post IPL 2024 का नया ‘सिक्सर किंग’, ट्रेविस हेड और शिवम दुबे से है काफी आगे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.