RCB vs GT: ये क्या… विराट कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से कर दी मांग
Virat Kohli Demand To Umpire Against RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद ही खराब रही। गुजरात ने इस आईपीएल पावरप्ले में ना सिर्फ सबसे कम स्कोर बनाया, बल्कि 3 विकेट भी गंवा दिए। गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जब विराट कोहली ने अपनी ही टीम के लिए खिलाफ अंपायर से डिसीजन देने की मांग करने लगे। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
What a throw from Virat King Kohli to Dismiss Sharuhkhan 🥵🔥🔥🔥 #RCBvGT | #RCBvsGT pic.twitter.com/VjUofBL9O7
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 4, 2024
ये भी पढ़ें:- मयंक यादव की हेल्थ पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट, LSG के फैंस को लगा चौंकाने वाला झटका
आरसीबी को गंवाना पड़ा रिव्यू
यह वाकिया गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर का है। इस ओवर में गेंदबाजी के लिए विजयकुमार व्यशक आए थे। ओवर की 5वीं गेंद पर व्यशक ने डेविड मिलर को गेंद डाली, गेंद मिलर के पीछे से कीपर के पास चली गई। दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ियों ने आउट के लिए अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया और वाइड भी नहीं दिया। इससे आरसीबी को लगा कि गेंद ने शायद बल्ले का किनारा लिया होगा, इसलिए आरसीबी ने रिव्यू ले लिया। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने चेक किया, तो गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया था और बेंगलुरु को रिव्यू गंवाना पड़ा। लेकिन यह इस फैसले का अंत नहीं था, इसके बाद विराट ने कुछ मांग कर दी।
Virat Kohli's beautiful gesture to the umpire and reminding them to call a wide.
– Great Spirit of Cricket from King Kohli. 👑 pic.twitter.com/h8c5xZkg6v
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 4, 2024
ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024 IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का जबर्दस्त क्रेज, टिकट प्राइस ने छुआ आसमान
ये है पूरा मामला
जब थर्ड अंपायर रिव्यू चेक कर रहे थे, तो देखा गया कि गेंद ने ना ही तो बल्ले का किनारा लिया है और ना ही कहीं और टच हुई है, बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर से अपने डिसीजन पर काबिज करने के लिए कहा। गेंद कहीं टच नहीं हुई थी, बावजूद इसके ऑन फील्ड अंपायर ने वाइड नहीं दिया। इसके बाद खुद विराट कोहली ने अंपायर से वाइड देने का इशारा किया। कोहली ने अपने दोनों हाथों से वाइड का इशारा किया, फिर अंपायर ने भी वाइड दे दी। ऐसे में कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से वाइड देने की मांग कर दी।
The post RCB vs GT: ये क्या… विराट कोहली ने अपनी ही टीम के खिलाफ अंपायर से कर दी मांग appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment