भारत की जीत से थर्राया विरोधी, आयरलैंड को हराते ही अंकतालिका में लगा दी जोरदार छलांग
India vs Ireland Points Table: भारत ने आयरलैंड को अपने विश्व कप के पहले मैच में धूल चटा दिया है। भारत और आयरलैंड दोनों ही टीमों के लिए यह विश्व कप का पहला मैच था, कोशिश तो आयरलैंड की भी थी कि भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल की जाए, लेकिन टीम इंडिया को हराना हर किसी की बस की बात नहीं है। आयरलैंड ने विश्व कप में तो दूर की बात है, आज तक कोई भी मुकाबला भारत से नहीं जीत पाया है। इस एक जीत से टीम इंडिया ने अंकतालिका में खलबली मचा दी है। भारत के लिए यह जीत काफी बड़ी जीत है, जिसका फायदा टीम इंडिया को नेट रन रेट में भी मिला है।
𝐁𝐑𝐈𝐋𝐋𝐈𝐀𝐍𝐓 𝐒𝐓𝐀𝐑𝐓 🇮🇳
Congratulations to Team India for their spectacular win against Ireland in the first 2024 #T20WorldCup match! An impeccable effort by the bowling unit! Special mention to @hardikpandya7 for his fantastic 3-wicket haul and to skipper @ImRo45 for… pic.twitter.com/Mpkhvap6oB
— Jay Shah (@JayShah) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को रौंदा, इन 4 खिलाड़ियों के कहर से कांपा विरोधी
किस पोजीशन पर है टीम इंडिया
भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला 5 जून को अमेरिका के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई है। भारत और आयरलैंड समेत 3 और टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं। इस मैच से पहले अमेरिका ग्रुप ए में नंबर वन पर था। अमेरिका ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को हराकर यह मुकाम हासिल किया था, लेकिन अब टीम इंडिया ने एक मैच खेलते ही सभी को पीछे छोड़ दिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में टीम इंडिया को ना सिर्फ 2 प्वाइंट्स मिले हैं, बल्कि नेट रन रेट में भी काफी इजाफा हुआ है।
Topping The Charts – the Rohit Sharma way! 🔝
Most Wins as the #TeamIndia captain in Men’s T20Is 👏 👏#T2OWorldCup | #INDvIRE | @ImRo45 pic.twitter.com/V9SyUS0g7t
— BCCI (@BCCI) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: ये क्या है भाई? ऋषभ पंत ने अनोखे SIX से किया फिनिश, देखें वीडियो
9 जून को हाईवोल्टेज मैच
भारतीय टीम को अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलना है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ही जीत होगी, यह तो 99% फैंस पहले से ही अनुमान लगा रहे थे, लेकिन असली रोमांच पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, यह हाईवोल्टेज होता है। ऐसे में करोड़ों फैंस को 9 जून का इंतजार है। यह मैच बेहद रोमांचक हो सकता है। पाकिस्तान भी काफी मजबूत टीम है और भारतीय टीम भी आईसीसी रैंकिंग में टी20 की नंबर वन टीम है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में किसकी विजय होती है।
The post भारत की जीत से थर्राया विरोधी, आयरलैंड को हराते ही अंकतालिका में लगा दी जोरदार छलांग appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment