Header Ads

होटल स्पा में न्यूड नहीं रह पाएंगे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, इस नियम ने फुटबॉलर्स को चौंकाया

England Football Team: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के अधिकारियों ने अपने जर्मन होटल के स्पा कॉम्प्लेक्स में स्विमसूट नियम को लागू कर दिया है। इससे पहले खिलाड़ी होटल के स्पा कॉम्प्लेक्स में न्यूड रह सकते थे। दरअसल, इंग्लैंड फुटबॉल टीम के स्क्वाड के फाइव स्टार होटल में आम तौर पर स्टीम सॉना और टर्किश बाथ सेशन के लिए बिना कपड़ों के रहने का नियम है। द सन की खबर के मुताबिक, इंग्लैंड फुटबॉल टीम ने पुष्टि की है कि हैरी केन और जूड बेलिंगहैम सहित दूसरे कर्मचारियों और खिलाड़ियों के लिए कवर-अप का आदेश दिया गया है।

एक-दूसरे को न्यूड देख सकते हैं खिलाड़ी

दरअसल, इंग्लैंड के फुटबॉल स्टार मैच और ट्रेनिंग सेशन के बाद ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे को न्यूड देखने के आदी हैं। हालांकि मिक्स्ड स्पा एरिया में महिलाओं के लिए कपड़ों पर प्रतिबंध लागू हैं। ये भी सामने आया है कि खिलाड़ियों के साथ बैकरूम स्टाफ में कई महिलाएं शामिल हैं, जो यूरो 2024 के लिए रिसॉर्ट में रहेंगी।

फुटबॉल या स्विमिंग सूट पहनना जरूरी

खिलाड़ियों को स्पा सुविधा का इस्तेमाल करते समय हर समय फुटबॉल या स्विमिंग सूट पहनना जरूरी होगा। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में सॉना का टेस्ट करते वक्त शुभंकर को अपने शॉर्ट्स उतारने पड़े थे। इंग्लैंड ने जर्मनी में अपने प्रवास के लिए होटल के सभी 94 कमरे बुक कर लिए हैं। एफए के सूत्र के अनुसार, “हम स्पा में कपड़ों के बारे में नियम जानते हैं, लेकिन जब हम यहां हैं तो यह लागू नहीं होगा। शॉर्ट्स पहनना आदर्श होगा।”

वेइमरर होटल के प्रवक्ता ने द सन को बताया, “आमतौर पर स्पा में कपड़े पहनने की अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन यह एफए पर निर्भर करता है कि वे क्या करते हैं। “वे हमारे गेस्ट हैं और रिसॉर्ट में रहने के दौरान वे जो चाहें कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: नसीम शाह की फैन हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस, गेंदबाज की वजह से देखने लगीं क्रिकेट 

ये भी पढ़ें: ENG vs OMAN: जीत गए तो भी आसान नहीं होगी इंग्लैंड की राह, ओमान तय करेगा चैंपियन की किस्मत 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम पर आफत! क्या बचाएगा कुदरत का निजाम? 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई

The post होटल स्पा में न्यूड नहीं रह पाएंगे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, इस नियम ने फुटबॉलर्स को चौंकाया appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.