Header Ads

PAK vs ENG: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोच से मिली फटकार, पिच को लेकर कर रहे थे मांग

Pakistan vs England: 7 अक्टूबर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैच की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। पहला मैच मुल्तान के खिलाफ खेला जाएगा। शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान को सीरीज खेलनी है। हालांकि सीरीज से पहले पाकिस्तान के कोच जेसन गिलेस्पी ने टीम के खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी सपाट पिच की मांग कर रहे थे। लेकिन जेसन गिलेस्पी ने उन्हें चुप करा दिया।

जेसन गिलेस्पी ने कराया टीम के खिलाड़ियों को चुप

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पाकिस्तान के ड्रेसिंग रुम की एक कहानी साझा की। जिसमें उन्होंने जेसन गिलेस्पी मामले पर बात की। बासित ने अपनी बातचीत में कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी सपाट पिच चाहते थे और घास काटने के लिए कह रहे थे। हालांकि जेसन गिलेस्पी और पिच बनाने वाले ग्राउंड्समैन चाहते थे कि टीम हल्की घास वाली पिच पर ही खेले। इसके बाद गिलेस्पी ने पाक खिलाड़ियों को चुप करा दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ करना पड़ा था हार का सामना

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज से पहले ही जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था। हालांकि घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। शान मसूद की अगुवाई में पाक ने अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जबकि उन्हें कप्तान बने हुए 1 साल हो गया है। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका भी लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से पहले मैच से बाहर हो चुके हैं। स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सौद शकील (उप कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अब्रार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुराइरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी।

ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

The post PAK vs ENG: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोच से मिली फटकार, पिच को लेकर कर रहे थे मांग appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.