Header Ads

PAK VS ENG: खतरे में पड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, जो रूट पहुंचे बेहद करीब

Joe Root: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 32 रन बनाए। अपनी इस छोटी पारी के दौरान वो सचिन के एक और विश्व कीर्तिमान के करीब पहुंच गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने के समय एक विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जैक क्रॉली (64) और जो रूट (32) टिके हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के पहुंचे करीब

जो रूट ने इस पारी के दौरान इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर में 5वीं बार ये कारनामा किया। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर है। उन्होंने अपने करियर में 6 बार एक साल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के साथ वो अब सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि अभी सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें एक और साल का इंतजार करना पड़ेगा।

 

इस लिस्ट में ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और एलिस्टर कुक जैसे दिग्गज भी हैं। इन दिग्गजों ने अपने करियर में एक साल में पांच बार टेस्ट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। जो रूट इंग्लैंड के लिए ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

 

ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल

जानें कब-कब सचिन तेंदुलकर और जो रूट ने किया ये कारनामा

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 6 बार एक साल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 1997, 1999, 2001, 2002, 2008 और 2010 में ये कारनामा किया है। वहीं, अगर जो रूट की बात करें तो उन्होंने 2015, 2016, 2021, 2022 और 2024 में यह कारनामा किया है। जो रूट को अभी 2 और टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो इस साल के अंत में टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाते हैं।

 

ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

The post PAK VS ENG: खतरे में पड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, जो रूट पहुंचे बेहद करीब appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.