Header Ads

मोहम्मद शमी ने संजीव गोयनका के वीडियो पर किया रिएक्ट, बोले- आपने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया

Mohammed Shami Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। जिसमें संजीव केएल से तल्ख अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद संजीव गोयनका को अपने व्यवहार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

अब भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी उनके इस बयान पर रिएक्ट किया है। क्रिकबज से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि हर प्लेयर का अपना एक सम्मान होता है। करोड़ों लोग आपको देखकर कुछ सीख रहे हैं। ऑनस्क्रीन ऐसे रिएक्शन मिलना शर्म वाली बात है।

ये भी पढ़ें: RCB में आ जाओ…केएल राहुल-संजीव गोयनका का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस की गुहार

शमी ने आगे कहा कि अपनी बात रखने के बहुत सारे तरीके हैं। ये सभी बातें ड्रेसिंग रूम में भी की जा सकती थीं। यदि आपने ऐसा किया है तो ऐसा नहीं है कि आपने कोई लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया है।

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

 

The post मोहम्मद शमी ने संजीव गोयनका के वीडियो पर किया रिएक्ट, बोले- आपने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.