IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
IPL 2024 Sanju Samson Fined: आईपीएल 2024 में 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के बाद से संजू सैमसन काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल मैच के दौरान संजू का विकेट काफी हैरान कर देने वाला था। इसको लेकर खुद सैमसन ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद संजू को फील्ड अंपायर से बहस करते हुए देखा गया था। जिसकी सजा अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजू सैमसन को दी है। बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है।
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
संजू को सजा सुनाते हुए बीसीसीआई ने बयान जारी करके लिखा कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिसके चलते संजू पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। संजू ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया है। संजू ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। मामले में मैच रेफरी का का निर्णय अंतिम है।
खबर अपडेट हो रही है…
The post IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment