IPL 2024: जीत के बाद शुभमन गिल पर लगा जुर्माना, BCCI ने पूरी टीम को दी सजा
IPL 2024 Shubman Gill Fined: आईपीएल 2024 में 10 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच को शुभमन गिल की टीम गुजरात ने 25 रनों से जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं सीएसके पर जीत हासिल करने के बाद बीसीसीआई ने कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ पूरी गुजरात टीम पर जुर्माना ठोका है।
स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई टीम
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल की आचार संहिता के तहत कप्तान शुभमन गिल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। चूंकि इस सीजन दूसरी बार गुजरात की टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है तो इस बार टीम के सभी खिलाड़ियों पर भी 6-6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है।
Shubman Gill fined 24 Lakhs for maintaining slow overrate against CSK.
– Feel for Gill, he wasn’t even captaining last night as Tewatia was a stand-in captain. pic.twitter.com/CtT4jznYmK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: धोनी ने की डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी, रोहित-विराट के खास क्लब में की एंट्री
गुजरात ने हासिल की पांचवीं जीत
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन की पांचवीं जीत हासिल की है। अभी तक गुजरात ने इस सीजन 12 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अभी भी गुजरात की टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। सीएसके के खिलाफ गुजरात के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर जिस तरह से गिल और साई सुदर्शन ने शतक लगाए थे उससे टीम को जीत हासिल करने में काफी मदद मिली। गुजरात की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन ने 103 रनों की पारी खेली।
Shubman Gill brings up #TATAIPL‘s 100th 💯
The captain leading from the front for @gujarat_titans 🫡
Follow the Match ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/sX2pQooLx0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
गुजरात से जीत के लिए मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई थी। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली थी। इस सीजन सीएसके की ये छठी हार है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘जल्दी आ जाते तो मैच खत्म कर सकते थे..’ धोनी पर फिर उठे सवाल
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मैदान में घुसा MS Dhoni का जबरा फैन, ‘थाला’ के पकड़े पैर; Viral Video
The post IPL 2024: जीत के बाद शुभमन गिल पर लगा जुर्माना, BCCI ने पूरी टीम को दी सजा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment