IPL 2024: फैंस ना हो निराश! प्लेऑफ में ऐसे पहुंचेगी RCB, इन टीमों की बढ़ी टेंशन
IPL 2024 RCB Playoffs Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2024 में बेहद खराब शुरुआत रही थी। शुरुआती मैचों में आरसीबी को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक की टीम अपने होम ग्राउंड पर भी हार गई थी। जिसके बाद अब आरसीबी जीत की पटरी पर लौट चुकी है।
हालांकि आरसीबी के लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं है लेकिन टीम अभी तक पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस से भी बाहर नहीं हुई है। बीते दिन 4 मई को आरसीबी ने 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस सीजन आरसीबी की गुजरात पर ये लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है।
What a knock that from the #RCB skipper!
He departs for 64 off 23 deliveries 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/WEifqA9Cj1#TATAIPL | #RCBvGT | @faf1307 pic.twitter.com/K1m79hU5cx
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी
आईपीएल 2024 में आरसीबी अभी तक अपने 11 लीग मैच खेल चुकी है। जिसमें से फाफ डु प्लेसिस की टीम को 4 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 4 मैच जीतने के बाद अब आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। यहां ये आरसीबी को अपने सभी मैच अच्छे अंतराल के साथ जीतने होंगे।
Three wins in a row for @RCBTweets ❤️
They jump to number 7⃣ on the Points Table 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/WEifqA9Cj1#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/Ww9SIkivq0
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
साथ ही सीएसके, दिल्ली और हैदराबाद जैसी टीमों की हार की कामना करनी पड़ेगी। बात अगर आरसीबी के नेट रनरेट की करे तो -0.049 है। फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी से नीचे मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमें है।
आरसीबी ने किया शानदार कमबैक
आईपीएल 2024 में लगातार मैच हारने के बाद आरसीबी के फैंस को भी लगने लगा था कि उनकी टीम अब प्लेऑफ तो दूर की बात प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान से ऊपर भी नहीं आ पाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने शानदार कमबैक किया और हैदराबाद को उसके होम ग्राउंड पर हराया। इस सीजन आरसीबी, हैदराबाद को उसके होम ग्राउंड पर हराने वाली पहली टीम भी बनी। इसके अगले दो मैचों में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हराया। अब फैंस को उम्मीद है कि आरसीबी अपने अगले सभी जीते और प्लेऑफ में भी क्वालीफाई करे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मैक्सवेल पर कमेंट करके बुरे फंसे पार्थिव पटेल, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
ये भी पढ़ें:- RCB vs GT: विराट कोहली ने खड़े-खड़े जड़ दिया गजब Six, फैंस का जीत लिया दिल, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- RCB vs GT: बीमार सिराज ने गुजरात को पानी पिला दिया, ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद बड़ा खुलासा
The post IPL 2024: फैंस ना हो निराश! प्लेऑफ में ऐसे पहुंचेगी RCB, इन टीमों की बढ़ी टेंशन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment