IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी
IPL 2024 Sanju Samson Controversial Dismissal: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आउट होना अब काफी चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर संजू के आउट होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस अपनी-अपनी राय सामने रख रहे हैं। इसके अलावा थर्ड अंपायर के फैसले पर भी फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं। वहीं अब राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अंपायर के फैसले पर क्या बोलें संगाकारा?
राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी इस सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने बताया कि कभी-कभी रिप्ले और अलग-अलग एंगल देखकर लगता है कि पैर बाउंड्री को लगा था। ये फैसला करना थर्ड अंपायर के लिए भी काफी मुश्किल था। खेल काफी रोमांचक मोड़ पर था हालांकि निर्णय हमारे पक्ष में नहीं आया लेकिन अंत में हमको थर्ड अंपायर के फैसले पर ही कायम रहना होता है। उस पर बेशक हमारी राय अलग हो सकती है। दिल्ली ने मैच में शानदार खेल दिखाया और उनको जीत मिली।
Kumar Sangakkara – Sanju Samson is special player and when he’s fresh and focused there’s nothing he can’t do,” he added. “He’s a humble, grounded guy… not much on social media. He tends to like a lot of privacy, cares for the rest of the group.”
“Those are great qualities to… pic.twitter.com/DkrTsT7tei
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) May 8, 2024
संजू ने खेली थी कमाल की पारी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य रखा था। जब तक संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक लग रहा था कि राजस्थान मैच को आराम से जीत लेगी। संजू का विकेट गिरने के बाद राजस्थान की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई थी।
Sanju Samson and Kumar Sangakkara everyone wasn’t happy when Umpires giving Sanju out. pic.twitter.com/9Onw3ABWRf
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 7, 2024
इस मैच में संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान संजू ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे। अब संजू सैमसन के नाम 11 मैचों में 471 रन दर्ज हो गए हैं। इस सीजन संजू अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक संजू के बल्ले से 44 चौके और 23 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली और राजस्थान मैच के वे खास 3 पल, नहीं भूल पाएंगे फैंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: संजू के विकेट पर DC के मालिक का ऐसा रिएक्शन देख भड़के फैंस, पार्थ जिंदल की लगा दी क्लास
The post IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment