Header Ads

IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान ने भारत को ललकारा, बोले-टी-20 सीरीज को हर हाल में जीतेंगे

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अब 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है। ग्वालियर में होने वाले इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारतीय टीम को ललकारा है। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही है और सीरीज जीतने का दावा भी किया है।

नजमुल का बड़ा बयान

शांतो ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि हम टी-20 सीरीज जीतना चाहते हैं। हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होनें विश्व कप को याद करते हुए कहा कि हमने मेगा इवेंट में अच्छी क्रिकेट खेली थी। हमारे पास सेमीफाइल में पहुंचने का अच्छा मौका था। हालांकि हम चूक गए थे। लेकिन इस बार हमारे पास नई टीम है। उन्होंने ये भी कहा कि वह टी-20 सीरीज में टेस्ट सीरीज को भूलाकर उतरेंगे।

इसके अलावा शांतो ने ये भी माना कि हम टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन को भूलकर मैदान पर उतारना चाहेंगे। हम सभी जानते हैं कि टी-20 का खेल बिल्कुल अलग होता है। जो मैच में अच्छा खेलेगा वो मुकाबला अपने नाम करेगा।

बताते चलें कि भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम का स्क्ववाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश टीम  का स्क्वाड

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें

The post IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान ने भारत को ललकारा, बोले-टी-20 सीरीज को हर हाल में जीतेंगे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.