APL: ऑक्शन में मालामाल हुए SRH के नितीश रेड्डी, IPL 2024 में प्रदर्शन का मिला इनाम
Andhra Premier League Nitish Reddy: आंध्र प्रीमियर लीग (APL) का तीसरा सीजन 30 जून से 13 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। APL के इस संस्करण में खेले जाने वाले 19 मैचों में से 12 मैचों की मेजबानी विशाखापत्तनम करेगा, जबकि सात मैच आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के कडपा में आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को हुए ऑक्शन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 408 से अधिक खिलाड़ियों और छह फ्रेंचाइजी के मालिकों ने हिस्सा लिया। IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा विशाखापत्तनम के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें गोदावरी टाइटन्स ने 15.60 लाख में खरीदा।
IPL 2024 में रेड्डी का प्रदर्शन
नितीश रेड्डी को IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। लीग के 17वें सीजन में उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्होंने 47.80 की औसत और 152.22 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई हैं। इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 76 रन है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 9 मुकाबलों में 3 शिकार भी किए हैं। IPL 2023 में उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने का मौका मिला था।
रेड्डी का रिएक्शन वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश रेड्डी का रिएक्शन वायरल हो रहा है। बता दें कि लीग में करीब 120 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। एसीए सचिव एसआर गोपीनाथ रेड्डी ने कहा, “APL के आयोजन का उद्देश्य इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए प्रतिभा की पहचान करना और उसका पोषण करना है।”
Andhra Pradesh Premier League witnesses history as Nitish Kumar Reddy becomes the most expensive player ever picked! pic.twitter.com/tSC0HeANXi
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) May 16, 2024
6 टीमों के बीच होगी भिड़ंत
रायलसीमा किंग्स
कोस्टल राइडर्स
केवीआर उत्तरांध्र लायंस
मार्लिन गोदावरी टाइटंस
बेजवाड़ा टाइगर्स
विजाग वॉरियर्स
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रेसलिंग में हाथ आजमाते नजर आए ईशान किशन, साथी खिलाड़ी को किया चित
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम से 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, सामने आए नाम
The post APL: ऑक्शन में मालामाल हुए SRH के नितीश रेड्डी, IPL 2024 में प्रदर्शन का मिला इनाम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment