DC अभी भी प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई, SRH की इतनी बड़ी हार के लिए करनी होगी दुआ
How Delhi Capitals Can Still Qualify For Playoff: दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शानदार जीत मिली है। इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अभी तक अपने सारे लीग मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 7 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। दिल्ली 14 मैचों में से 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट्स अपने नाम कर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। खास बात है कि दिल्ली का नेट रन रेट -0.377 है। आपको जानकर शायद हैरानी हो सकती है, लेकिन दिल्ली अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है।
Delhi Capitals Playoffs scenario:
– GT and PBKS bat first Vs SRH.
– Both of them make at least 200.
– Both of them defeat SRH.
– GT and PBKS winning margin should be at least 100 runs in each. pic.twitter.com/HQ3C8vp6NL— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 14 अंक से होगा RCB का बेड़ा पार, प्वाइंट्स टेबल में बन रहा ये समीकरण
हैदराबाद की बड़ी हार की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स का भविष्य अब डीसी के पास नहीं, बल्कि अन्य टीमों के पास है। यहां से दिल्ली तभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकेगी, जब पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी हार मिलेगी। हैदराबाद अभी तक इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 7 जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। हैदराबाद के भी 14 अंक हैं और दिल्ली के भी 14 अंक हैं। ऐसे में अगर हैदराबाद अगला दोनों मुकाबले हार जाता है, तो हैदराबाद और दिल्ली दोनों के पास 14-14 हो जाएंगे। यहां पर सारा खेल बचेगा नेट रन रेट का।
Delhi Capitals team taking lap of honour after won yesterday's match at Arun Jaitley stadium.👌❤️
– Delhi Capitals finish this IPL with a high note and a lot of positives under Rishabh Pant.👏pic.twitter.com/MQQlr0Geis
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली की जीत से RCB फैंस खुश, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स
दिल्ली ऐसे कर सकती है क्वालीफाई
हैदराबाद का नेट रन रेट कैसे भी करके अगर दिल्ली से कम हो जाता है, तो दिल्ली भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। हैदराबाद को एक मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मुकाबला 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। अगर हैदराबाद को दोनों मुकाबले मिलाकर कुल 194 रनों से हार मिलती है, तो उसका नेट रन रेट दिल्ली से खराब हो जाएगा। इसके बाद अगर चेन्नई सुपर किंग्स भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मैच हरा देती है, तो दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या दिल्ली को भाग्य का साथ मिल पाता है। हैदराबाद को इतनी बड़ी हार देना आसान काम नहीं है, लेकिन गणित बताता है कि अभी दिल्ली क्वालीफाई कर सकती है।
The post DC अभी भी प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई, SRH की इतनी बड़ी हार के लिए करनी होगी दुआ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment