GT vs CSK: साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में किया बड़ा कारनामा
Sai Sudharsan, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। चेन्नई के गेंदबाजों को दोनों ही बल्लेबाजों का कोई तोड़ नहीं मिल रहा था।
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 50-50 गेंदों पर शतक ठोका। इस दौरान साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास भी रच दिया। वह आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने लीग में 1000 रन के लिए 25 पारियों का सहारा लिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ ने 31-31 पारियों में 1000 IPL रन बनाए थे। IPL में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज शॉन मार्श (21) हैं। इस लिस्ट में दूसरे पर लेंडल सिमंस (23) और तीसरे पर मैथ्यू हेडन (25) हैं।
𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗜𝗣𝗟 💯 😍
Ahmedabad witnessing Sai Sudharsan’s stroke play as he reaches his magnificent TON 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/xqmTW7LdL8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। इस दौरान साई ने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। डेविड मिलर 11 गेंदों पर 16 रन और शाहरुख खान 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 सफलताएं प्राप्त कीं।
सुदर्शन बना चुके हैं 500+ रन
IPL 2024 में साई सुदर्शन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों उन्होंने 47.90 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं। 17वें सीजन में साई सुदर्शन ने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: नामीबिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, 33 गेंदों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी जान निकोल को नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें: Team India Head Coach: आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यता जरूरी? BCCI जारी करेगा विज्ञापन
The post GT vs CSK: साई सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, IPL में किया बड़ा कारनामा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment