IPL 2024: दिल्ली की जीत ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, एक टीम को फायदा, 3 के बीच तगड़ी जंग
IPL 2024 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। कैपिटल्स ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। खास बात यह है कि दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा फायदा हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। उसके पास 12 मैचों में 16 अंक और +0.349 की नेट रन रेट है। अब सीएसके 16 और सनराइजर्स हैदराबाद 18 अंक तक ही पहुंच सकती हैं। राजस्थान की नेट रन रेट बेहतर होने से वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
Ishant Sharma stars as Delhi Capitals end their league stage with a win over LSG – both sides are effectively out of playoff contention with negative NRRs #DCvLSG #IPL2024
👉 https://t.co/CNBuvIoKqj pic.twitter.com/IbhfswkP58
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 14, 2024
इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को खुद इस जीत के बावजूद नुकसान हुआ है। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि इसके बावजूद वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी क्योंकि उसकी नेट रन रेट माइनस में है। कैपिटल्स के पास -0.377 की नेट रन रेट है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर भी लगभग खत्म हो गया है। उसके पास -0.787 की नेट रन रेट है और वह सातवें स्थान पर है।
अगर वह अगले मुकाबले में जीत दर्ज भी कर लेती है तो प्लेऑफ से बाहर रहेगी। दरअसल, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों की नेट रन रेट काफी बेहतर है। दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में से एक टीम जीत दर्ज करेगी। जिससे उसकी नेट रन रेट बेहतर हो जाएगी। सीएसके के पास अभी 14 पॉइंट और +0.528 की नेट रन रेट और आरसीबी के पास 12 पॉइंट और +0.387 की नेट रन रेट है।
तीन टीमों के बीच बची जंग
अब कैपिटल्स की जीत के बाद असली जंग चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बची है। सनराइजर्स के दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं। उसके पास 12 मैचों में 14 पॉइंट और +0.406 की नेट रन रेट है।
The post IPL 2024: दिल्ली की जीत ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, एक टीम को फायदा, 3 के बीच तगड़ी जंग appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment