IPL 2024: ‘वेंटिलेटर से बाहर लेकिन आईसीयू में RCB..’ पूर्व दिग्गज का टीम पर बड़ा बयान
IPL 2024 RCB: आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। आरसीबी ने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें आरसीबी ने एक बार सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार गुजरात टाइटंस को हराया है।
आईपीएल 2024 के 52वें मैच में आरसीबी के सामने शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस थी। आरसीबी ने इस मैच में गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस मैच में आरसीबी की जीत के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ICU में आरसीबी की टीम
आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। इस दौरान जियो सिनेमा पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि इस जीत के साथ आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर है लेकिन वे अभी भी आईसीयू में है। आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का काम किया है। जो डिपार्टमेंट अभी तक आरसीबी का कमजोर था उसने अच्छा किया है।
Royal Challengers Bengaluru are off the ventilator but still in the ICU: Ajay Jadeja pic.twitter.com/PeUH23qzJv
— IANS (@ians_india) May 5, 2024
प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 147 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके बाद इस लक्ष्य को आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 13.4 ओवर में हासिल कर लिया था। इस मैच में आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने कमाल की पारियां खेली। डु प्लेसिस ने 64 और विराट ने 42 रनों की पारी खेली थी।
Virat Kohli smashed most sixes in the RCB Vs GT match. 🔥 pic.twitter.com/kuow8SsoL5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2024
वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अच्छा काम किया। सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस जीत के साथ ही अब आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें नबंर से सीधे सातवें नंबर पर आ गई है। आरसीबी ने इस मैच को जीतकर अभी भी अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हेनरिक क्लासेन को भीड़ ने घेरा, भड़क गया सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाज Viral Video
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: Playing 11 के लिए टीम इंडिया को मिला बुमराह का जोड़ीदार, इस खिलाड़ी का काट सकता है पत्ता
ये भी पढ़ें:- GT vs RCB: कौन हैं मानव सुथार? डेब्यू मैच में ही विराट कोहली ने की पिटाई; फैंस का रिएक्शन वायरल
The post IPL 2024: ‘वेंटिलेटर से बाहर लेकिन आईसीयू में RCB..’ पूर्व दिग्गज का टीम पर बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment