Header Ads

SRH vs LSG: नीतीश कुमार रेड्डी ने पकड़ा गजब कैच, बाउंड्री रोप के पास दिखाई शानदार फील्डिंग

Nitish Kumar Reddy Catch: सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने इस आईपीएल सीजन में काफी प्रभावित किया है। उन्होंने जहां एक ओर बल्लेबाजी से धूम मचाई है तो वहीं दूसरी ओर फील्डिंग में भी बेहतरीन नजर आए हैं। बुधवार को हैदराबाद के स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नीतीश रेड्डी ने शानदार कैच पकड़कर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।

नीतीश ने लगाई छलांग

ये वाकया तीसरे ही ओवर में देखने को मिला। भुवनेश्वर कुमार ने एलएसजी के ओपनर क्विंटन डी कॉक को पहली गेंद डाली तो उन्होंने पैर खोले और इसे अपने फेवरेट पिकअप शॉट के साथ डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर उड़ा दिया। बॉल को उड़ता देख डीप की ओर लगे फील्डर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऊंची छलांग लगाई और दोनों हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश की।

सूझबूझ से पकड़ा शानदार कैच

 

जब वे नीचे आए तो उनका बैलेंस बिगड़ने लगा, उनका पैर भी बाउंड्री रोप के नजदीक चला गया, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बॉल को तुरंत बाहर की ओर फेंका। फिर खुद बाउंड्री के अंदर जाकर बाहर आए और शानदार कैच पकड़ लिया। नीतीश कुमार रेड्डी का कैच उस वक्त चर्चा में आ गया है, जब संजू सैमसन के विकेट और शाई होप के कैच पर बवाल मचा हुआ है।

नीतीश रेड्डी ने मचाई धूम

आपको बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा रखा है। नीतीश 8 मैचों में 239 रन ठोक चुके हैं। उनका औसत 47.80 का है। जबकि स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर है। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

सनवीर सिंह ने पकड़ा बेहतरीन कैच

नीतीश कुमार रेड्डी के बाद सनवीर सिंह ने भी बेहतरीन फील्डिंग का नजारा दिखाया। सनवीर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस जैसा बड़ा विकेट आउट किया। भुवनेश्वर कुमार की बॉल को मार्कस ने लेग साइड की ओर पुल किया। जिस पर सनवीर ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। इस मैच में मार्कस को सनवीर की शानदार फील्डिंग की वजह से महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या बाउंड्री रोप पर लग सकती है LED? फैंस ने विवाद के बाद दिया अनोखा सुझाव 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने निकाला बाउंड्री विवाद का तोड़, बोले- इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम? 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह 

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज 

ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

The post SRH vs LSG: नीतीश कुमार रेड्डी ने पकड़ा गजब कैच, बाउंड्री रोप के पास दिखाई शानदार फील्डिंग appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.