IPL 2024: क्या बाउंड्री रोप पर लग सकती है LED? फैंस ने विवाद के बाद दिया अनोखा सुझाव
IPL 2024 DC vs RR: आईपीएल के 56वें मुकाबले में संजू सैमसन के विकेट पर बवाल मचा हुआ है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि संजू सैमसन नॉट आउट थे, तो वहीं कुछ ने कहा है कि शाई होप का कैच सही था और वे आउट थे। बाउंड्री के नजदीक लिए गए इस कैच को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। इस बीच कुछ फैंस ने इस विवाद का निपटारा करने के लिए अनोखे सुझाव भी दिए हैं। एक ऐसा ही अनोखा सुझाव कुछ फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर दिया जा रहा है।
एलईडी लाइट्स लगा देनी चाहिए
फैंस का कहना है कि बाउंड्री रोप पर टच सेंसर और एलईडी लाइट्स लगा देनी चाहिए। विकेट्स की तरह यदि कोई खिलाड़ी बाउंड्री से टच हो, तो यह जल उठे और अंपायर को निर्णय लेने में आसानी हो। इससे चौके-छक्के को रोकने के दौरान भी विवाद की स्थिति खत्म हो जाएगी।
With so much technological advancements, can we not just install a touch sensor LED's on the boundary advertising ropes. So the umpires can make precise decisions on whether the fielder touched the boundary rope or not. #Sanjusamson #TATAIPL #notout #RRvsDC
— Sharath kumar (@AlwaysSharath) May 8, 2024
Why not have LED boundary ropes, when you can have LED wickets & bails. LED boundary rope wouldn't be too expensive for Richest Cricket Board @BCCI & for BCCI Secretary @JayShah to avoid howler of decision which happened with Sanju today.#DCvRR
— Rishabh Wadhwa (@Cric_Rishabh) May 7, 2024
लाखों रुपये में होती है विकेट्स की कीमत
हालांकि फैंस का ये सुझाव कितना महंगा साबित होगा, ये कहना मुश्किल है क्योंकि एलईडी विकेट सेट की कीमत लाखों रुपये में होती है। माना जाता है कि एलईडी विकेट की कीमत 32 से 41 लाख रुपये होती है। ऐसे में पूरी बाउंड्री को कवर करने का खर्च करोड़ों रुपये में आ सकता है। फिर इसे लेकर कुछ तकनीकी समस्याएं भी हो सकती हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सुझाव पर विचार तो किया जा सकता है। टेक्नोलॉजी के साथ सब मुमकिन है।
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
हर एंगल से जांच की मांग
संजू सैमसन के विकेट पर कई दिग्गजों ने भी बयान दिया है। उनका कहना है कि अंपायर को थोड़ा और समय लेकर हर एंगल से इसकी जांच करनी चाहिए थी। ये एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला था। संजू भी आउट होने के बाद मैदान छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने थर्ड अंपायर के रिव्यू के खिलाफ डीआरएस की अपील की थी। वह अंपायर से इस पर चर्चा करते नजर आए थे। हालांकि उनकी मांग नहीं मानी गई और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने निकाला बाउंड्री विवाद का तोड़, बोले- इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम?
ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल
ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब
ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
The post IPL 2024: क्या बाउंड्री रोप पर लग सकती है LED? फैंस ने विवाद के बाद दिया अनोखा सुझाव appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment