IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम
IPL 2024 Rains Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के दो मुकाबलों में बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा। गुजरात टाइटंस को अपने दोनों मुकाबलों में एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। पहले उसका एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रद्द हुआ तो वहीं दूसरा मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ। इन दो मैचों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
चिन्नास्वामी में बारिश का अनुमान
18 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भी बारिश का अनुमान है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये मैच 5-5 ओवर का हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि 5-5 ओवर का नियम कब लागू होता है और बारिश के बाद खेल के नियम क्या कहते हैं।
मैच पूरा कराए जाने की संभावना
आईपीएल के मैचों की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होती है। जबकि टॉस 7 बजे से होता है। इसके बाद यदि किसी मैच में बारिश पड़ती है तो कम से कम ओवर में मैच पूरा कराए जाने की संभावना देखी जाती है। यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने पूरे ओवर खेल चुकी होती है, तो डीएलएस पद्धति से कम से कम ओवर में मैच कराए जाने की संभावना देखी जाती है।
RCB vs CSK ON MAY 18th AT CHINNASWAMY WITH ONE PLAY-OFF SPOT LEFT. 🥶
– The match of IPL 2024 loading. pic.twitter.com/xwMTHrERlT
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2024
कम से कम 5 ओवर से निकाला जाता है नतीजा
उसी के आधार पर रन और ओवर कम कर टार्गेट दिया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक, एक घंटे में 14.11 ओवर के हिसाब से ओवर कम करने की गणना देखी जाती है। दूसरी ओर किसी मैच में नतीजा निकालने के लिए दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 5 ओवर देने पड़ते हैं।
Last time Thala MSDhoni played at the Chinnaswamy stadium, this happened💫#MSDhonipic.twitter.com/dJagAYLO0I
— Hustler (@HustlerCSK) May 16, 2024
कट ऑफ टाइम 10.56 बजे तक
वहीं यदि बारिश नहीं रुकती तो दोनों टीमों को 5-5 ओवर देने का प्रावधान है। आईपीएल के किसी मैच में 5-5 ओवर का कट ऑफ टाइम 10.56 बजे तक का है। यानी इस समय तक 5-5 ओवर तक का मैच कराए जाने की संभावना देखी जाती है। बारिश से बाधित मैच को पूरा कराने के लिए लगभग 1 घंटा अतिरिक्त मिलता है। इसके लिए एक्सटेंशन विंडो 12 बजे तक मिलती है। यदि इस बीच बारिश रहती है और मैच कराए जाने की कोई भी संभावना नजर नहीं आती तो इसे रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया जाता है।
One Spot Left
Two Teams Fighting #RCBvsCSK Match on May 18thKnockout Game 🥶 pic.twitter.com/MUUGJWIedj
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) May 16, 2024
तीन घंटे 20 मिनट तक पूरा होना चाहिए मैच
नियमानुसार, सामान्य मैच को तीन घंटे और 20 मिनट के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। इसमें इनिंग ब्रेक के साथ स्ट्रेटेजिक टाइम आउट भी शामिल रहता है। दोपहर 3.30 बजे से शुरू होने वाले मैच को रात 8 बजे तक पूरा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के पास टॉप-2 में आने का मौका, समझें Playoffs का खास समीकरण
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बारिश ने बदले प्लेऑफ के सभी समीकरण, SRH क्वालीफाई, RCB की बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: धोनी ने बढ़ाई बेंगलुरु के बल्लेबाजों की टेंशन, मुकाबले से पहले किया गेंदबाजी का अभ्यास
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: फैन को टिकट खरीदने पर हुआ 3 लाख का नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया केस
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: 5-5 ओवर का हुआ मैच, तो बढ़ जाएगी आरसीबी की मुश्किल
The post IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment