T20 WC 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI ने मांगे आवेदन
India New Head Coach Applications: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगा है। टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिल सकता है। वहीं टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड के पास फिर मौका है आवेदन करके टीम इंडिया के साथ अपने हेड कोच कार्यकाल को आगे बढ़ाने का। टी20 विश्व कप 2024 में राहुल द्रविड ही टीम इंडिया के हेड कोच रहने वाले हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का हेड कोच बदल सकता है।
It is time to welcome our team in new colors.
Presenting the new T20I #TeamIndia Jersey with our Honorary Secretary @JayShah, Captain @ImRo45 and official Kit Partner @adidas. pic.twitter.com/LKw4sFtZeR
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024
इस दिन तक जमा हो सकते हैं आवेदन
बीसीसीआई के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन 27 मई शाम 6 बजे तक जमा कर सकते हैं। हेड कोच के लिए किए गए आवेदनों पर गहन समीक्षा की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा। बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप से पहले ही टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है। क्योंकि जून में ही राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने राहुल द्रविड के लिए भी दरवाजे खोले हैं।
THE BCCI INVITES APPLICATIONS FOR INDIA’S HEAD COACH JOB. 🇮🇳
– Tenure will be from 1st July 2024 to 31st December 2027.
– Should be below 60 years old.
– Will have overall responsibility and accountability for the performance of India in all 3 formats. pic.twitter.com/FBcMhsht7k
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2024
ये भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ का रिपोर्ट कार्ड, टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 जीता पर विश्व कप में मिली हार
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड अगर टीम इंडिया के साथ अपने कार्यकाल को बढ़ाना चाहते हैं तो वे फिर से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम तीन साल के लिए नया हेड तलाश रहे हैं।
🚨 News 🚨
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) invites applications for the position of Head Coach (Senior Men)
Read More 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/5GNlQwgWu0 pic.twitter.com/KY0WKXnrsK
— BCCI (@BCCI) May 13, 2024
इसके अलावा तीन अलग-अलग फॉर्मेट्स के लिए कोई अलग-अलग कोच नहीं होंगे। वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड का कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन उनको फिर टी20 विश्व कप तक के लिए विस्तार दिया गया था। भले ही द्रविड के कार्यकाल में टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो लेकिन टीम इंडिया का द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड शानदार रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Qualifier 1 मतलब KKR चैंपियन? 10 साल बाद बन रहा खास संयोग
The post T20 WC 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI ने मांगे आवेदन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment