IND vs PAK: विराट कोहली को ओपनिंग में उतारना पड़ गया भारी? रोहित का एक्सपेरिमेंट फेल!
Virat Kohli IND vs PAK: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में निराश किया। टी-20 विश्व कप में विराट पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन रविवार को उन्होंने झटका दिया। वह दूसरे ओवर में 3 गेंदों में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट को नसीम शाह ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गेंद पर आउट किया। जिस पर विराट ने कवर पॉइंट के ऊपर से चौका ठोकना चाहा, लेकिन वे बीट हुए और उस्मान खान के हाथों कैच आउट हो गए। विराट के विकेट के बाद भारतीय फैंस में मायूसी छा गई। अब सवाल ये कि क्या विराट कोहली को ओपनिंग में भेजने का निर्णय गलत साबित हुआ।
No flat track , No Orange Cap , No runs for Virat Kohli. pic.twitter.com/BBUWvxpBcU
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) June 9, 2024
दरअसल, विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल के 11 मैचों में 70.28 के औसत से 492 रन जड़े हैं। खास बात यह है कि ये सभी रन उन्होंने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। पहली बार उन्होंने दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी की। जहां वे एग्रेसिव सोच के साथ नजर आए और मात खा गए।
Virat Kohli out means it’s time to panic guys. pic.twitter.com/ls8HUrd0DR
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) June 9, 2024
विराट के आउट होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी इस बात को लेकर चर्चा करते नजर आए। जतिन सप्रू ने कहा तीसरे स्थान पर उतरकर उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं। उन्होंने हमेशा एंकर की भूमिका निभाकर टेंपो सेट करने का प्रयास किया है। उनका स्ट्राइक रेट 138 का है। इसलिए हमारा मानना है कि रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को उतारकर लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन होना चाहिए था।
The post IND vs PAK: विराट कोहली को ओपनिंग में उतारना पड़ गया भारी? रोहित का एक्सपेरिमेंट फेल! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment