IPL 2024: बारिश ने बदले प्लेऑफ के सभी समीकरण, SRH क्वालीफाई, RCB की बढ़ी टेंशन
IPL 2024 SRH vs GT: आईपीएल के मैचों में हो रही बारिश ने प्लेऑफ के समीकरण बदल दिए हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच हुए मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक पॉइंट बांट दिए गए। इसका फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ है। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि उसके पास 12 ही अंक हैं।
सीएसके को हुआ नुकसान
इस मैच के बाद सनराइजर्स पॉइंट्स टेबल में 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को नुकसान हुआ है। वह तीसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके पास 14 अंक हैं। वहीं सनराइजर्स को एक पॉइंट मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीद भी पूरी तरह से खत्म हो गई है। वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब आरसीबी और सीएसके के बीच 18 मई को होने वाला मैच निर्णायक हो गया है क्योंकि इसी मैच से प्लेऑफ की चौथी टीम का पता चलेगा।
𝙎𝙪𝙣𝙧𝙞𝙨𝙚𝙧𝙨 𝙃𝙮𝙙𝙚𝙧𝙖𝙗𝙖𝙙 are through to #TATAIPL 2024 Playoffs 🧡
Which will be the final team to qualify 🤔#TATAIPL | #SRHvGT | @SunRisers pic.twitter.com/6Z7h5kiI4o
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2024
आरसीबी की टेंशन बढ़ी
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर आरसीबी की टेंशन बढ़ी हुई है। उसे हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वर्ना उसकी सभी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। न सिर्फ उसे इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि नेट रन रेट (NRR) को बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से सीएसके को हराना होगा। अगर आरसीबी सीएसके को 18 से ज्यादा रन या फिर 11 से ज्यादा बॉल बाकी रहते हरा दे, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा न होने पर आरसीबी जीत के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो सकती है।
ये भी पढ़ें: APL: ऑक्शन में मालामाल हुए SRH के नितीश रेड्डी, IPL 2024 में प्रदर्शन का मिला इनाम
That 🆀 next to our logo looks gooood, doesn’t it #OrangeArmy? 😋🔥#PlayWithFire #SRHvGT pic.twitter.com/a0ZA5pqUwq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 16, 2024
बारिश से आरसीबी को होगा नुकसान
यदि इस मुकाबले में भी बारिश हो जाती है तो आरसीबी बिना खेले ही बाहर हो जाएगी क्योंकि उसे महज 13 अंक ही हासिल हो पाएंगे। वहीं सीएसके को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे आरसीबी को हराना होगा। या फिर ये उम्मीद करनी होगी कि मैच रद्द हो जाए। उससे सीएसके 15 अंक के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं उसे अगर जीत नहीं मिल पाए तो कोशिश करनी होगी कि 11 से कम बॉल या 18 से कम रन रहते हारे। इससे सीएसके 14 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम से 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, सामने आए नाम
#IPL2024 Points Table Today! pic.twitter.com/VuADl3xsUW
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) May 16, 2024
सनराइजर्स के पास टॉप-2 में आने का मौका
इस मैच के रद्द होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी टॉप-2 में आने का मौका है। टॉप-2 टीमों को फाइनल तक जाने के दो मौके मिलते हैं क्योंकि वे क्वालीफायर खेलती हैं। क्वालीफायर-1 में टॉप-2 टीमें भिड़ती हैं। इसमें से जो टीम जीतती है वह सीधा फाइनल खेलती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ती है। हैदराबाद के पास अभी 15 अंक हैं। यदि वह 19 मई को होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरा देती है और राजस्थान रॉयल्स केकेआर के खिलाफ इसी दिन होने वाले अपने मैच को हार जाती है तो सनराइजर्स नंबर-2 टीम बन जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के इस सीजन के लीग मुकाबले किस मोड़ पर खत्म होते हैं।
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: धोनी ने बढ़ाई बेंगलुरु के बल्लेबाजों की टेंशन, मुकाबले से पहले किया गेंदबाजी का अभ्यास
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: फैन को टिकट खरीदने पर हुआ 3 लाख का नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया केस
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: 5-5 ओवर का हुआ मैच, तो बढ़ जाएगी आरसीबी की मुश्किल
The post IPL 2024: बारिश ने बदले प्लेऑफ के सभी समीकरण, SRH क्वालीफाई, RCB की बढ़ी टेंशन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment