IPL 2024: कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आई अच्छी खबर, रहमानुल्लाह गुरबाज की होगी वापसी
Rahmanullah Gurbaz: IPL 2024 में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की वापसी हो रही है। गुरबाज कुछ मुकाबलों के बाद ही अपने देश वापस लौट गए थे। हालांकि, अब उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।
इस कारण लौटे थे अपने देश
दरअसल, गुरबाज को मां की खराब तबियत के कारण उन्हें अफगानिस्तान वापस लौटना पड़ा था। आईपीएल के 17वें सीजन में उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। KKR गुरबाज को एक सीजन खेलने के लिए 50 लाख रुपये देता है। टीम ने 2023 में बेस प्राइस पर उन्हें अपने साथ जोड़ा था। गुरबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अपनी मां की बीमारी के कारण IPL से थोड़े समय के ब्रेक के बाद मैं जल्द ही अपने KKR परिवार में शामिल हो जाऊंगा। सभी मैसेज और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। अल्हम्दुलिल्लाह वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं। धन्यवाद।’
After a short break from IPL due to my mother’s illness, i will join my kkr family very soon, thanks for all the messages and prayers, alhumdulillah she is feeling better now thanks 🙏❤️
— Rahmanullah Gurbaz (@RGurbaz_21) May 7, 2024
विश्व कप स्क्वॉड में मिली जगह
टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई अफगानिस्तान टीम में गुराबाज को जगह मिली है। टी20 इंटरनेशनल में रहमानुल्लाह गुरबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 मैच खेले हैं। इस दौरान 55 पारियों में उन्होंने 25.01 की औसत और 138.01 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में गुरबाज ने 7 फिफ्टी और 1 सेंचुरी लगाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कप्तान रोहित शर्मा ने ही बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, खराब फॉर्म पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विश्व कप स्क्वॉड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
The post IPL 2024: कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आई अच्छी खबर, रहमानुल्लाह गुरबाज की होगी वापसी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment