IRE vs PAK: आयरलैंड दौरे पर इतिहास रच सकते हैं बाबर आजम, निशाने पर विराट-रोहित का विश्व रिकॉर्ड
IRE vs PAK Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 10 मई से होगा और आखिरी मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इतिहास रच सकते हैं। उनके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है।
बाबर आजम का प्रदर्शन
बाबर आजम ने अपने करियर में अब तक खेले 114 टी20 इंटरनेशनल मैच की 107 पारियों में 41.10 की औसत और 129.41 की स्ट्राइक रेट से 3823 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 फिफ्टी और 3 सेंचुरी लगाई हैं। 122 इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस फेहरिस्त में टॉप पर विराट कोहली और दूसरे पर रोहित शर्मा हैं।
🎥 Highlights of the Matrix Jersey’24 unveiling ceremony ✨
Pre-order yours now at https://t.co/JCLQxHKe4p 📢#WearYourPassion | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/sbudtTOPvq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 6, 2024
विराट कोहली ने बनाए 4037 रन
विराट कोहली ने 117 इंटरनेशनल मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 51.75 की और स्ट्राइक रेट 138.15 की रही है। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 151 मैच की 143 पारियों में 3974 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर बाबर आजम को रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना है तो आयरलैंड के खिलाफ 152 रन और अगर विराट कोहली को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना है तो 215 रन बनाने होंगे।
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली: 4037 रन
रोहित शर्मा: 3974 रन
बाबर आजम: 3823 रन
मार्टिन गुप्टिल: 3531 रन
पॉल स्टर्लिंग: 3491 रन
आयरलैंड दौरे का शेड्यूल
पहला टी20: 10 मई- क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
दूसरा टी20: 12 मई- क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
तीसरा टी20: 14 मई- क्लोंटारफ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आई अच्छी खबर, रहमानुल्लाह गुरबाज की होगी वापसी
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विश्व कप स्क्वॉड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
The post IRE vs PAK: आयरलैंड दौरे पर इतिहास रच सकते हैं बाबर आजम, निशाने पर विराट-रोहित का विश्व रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment