Header Ads

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा टूर्नामेंट, जानें इन देशों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबाजी संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है। विश्व कप में 20 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस दिन टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं।

USA में T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

अमेरिका में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने अमेरिका में 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 49 की औसत व 153.12 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी ठोकी हैं। USA में उनका सर्वाधिक स्कोर 67 रन है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल, तीसरे पर यशस्वी जायसवाल, चौथे पर शुभमन गिल और 5वें पर सूर्यकुमार यादव हैं।

रोहित शर्मा: 196 रन
केएल राहुल: 110 रन
यशस्वी जायसवाल: 89 रन
शुभमन गिल: 86 रन
सूर्यकुमार यादव: 85 रन

USA में T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

अर्शदीप सिंह: 7 विकेट
अक्षर पटेल: 6 विकेट
रवि बिश्नोई: 6 विकेट
कुलदीप यादव: 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह: 4 विकेट

वेस्टइंडीज में T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, तीसरे पर रोहित शर्मा, चौथे पर ऋषभ पंत और तिलक वर्मा हैं। स्काई ने 6 मैच की 6 पारियों में 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.00 की और स्ट्राइक रेट 161.19 की रही है।

सुरेश रैना: 221 रन
सूर्यकुमार यादव: 216 रन
रोहित शर्मा: 185 रन
ऋषभ पंत: 174 रन
तिलक वर्मा: 139 रन

वेस्टइंडीज में T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

आशीष नेहरा: 10 विकेट
अर्शदीप सिंह: 7 विकेट
हार्दिक पांड्या: 6 विकेट
कुलदीप यादव: 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 4 विकेट

ये भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें किस ग्रुप में भारतीय टीम

ये भी पढ़ें: 4 करोड़ का Paris Olympics 2024 का टिकट, जानें कहां से और कैसे खरीदें?

The post T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा टूर्नामेंट, जानें इन देशों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.