T20 World Cup 2024: ‘वही सिर उठाकर चलता है…’ अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दिया स्पेशल मैसेज
T20 World Cup 2024: दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को टी20 विश्व कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होगा। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। हाल ही में टीम की नई जर्सी भी रिवील की गई थी। अब स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 विश्व कप 2024 का एक प्रोमो वीडियो एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो को महानायक अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है।
अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया हौसला
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी वीडियो में अमिताभ बच्चन भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं। वीडियो में महानायक ने कहा, “युद्ध तो हर दिन होता है, लेकिन महायुद्ध सबसे कड़ी परीक्षा लेता है। यहां पल-पल पारा चढ़ता है। रग-रग में खून खौलता है। हार जिसके गले मिले, वही वीर सिर उठाकर चलता है।” बता दें कि भारतीय टीम ने 11 साल से ICC का कोई खिताब नहीं जीता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इससे पहले मैन इन ब्लू ने 2011 में वनडे विश्व कप और 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी।
🔥 40 Seconds of GOOSEBUMPS 🔥
Watch @SrBachchan, Team India’s biggest cheerleader, unleash his passionate message for @ImRo45 & Co., who brace for the ultimate challenge! 💪
Send in a ‘💙’ to echo the superstar’s roar for #TeamIndia in the T20 World Cup!
Don’t miss the epic… pic.twitter.com/X9cICNdYge
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 8, 2024
विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज।
रिजर्व प्लेयर: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘फियरलेस क्रिकेट खेलने की जरूरत…’, वीरेंद्र सहवाग ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB Preview: शिखर धवन की हो सकती है वापसी, पंजाब की नजर हिसाब चुकता करने पर
The post T20 World Cup 2024: ‘वही सिर उठाकर चलता है…’ अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को दिया स्पेशल मैसेज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment