रोहित शर्मा ने संन्यास पर की बात, कप्तानी पर भी खुलकर बोले
Rohit Sharma: IPL 2024 के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के लिए रवाना होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। भारतीय टीम ने पहली और आखिरी बार 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। इसके अलावा टीम इंडिया ने 2013 से ICC की कोई ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा के पास 11 साल का सूखा खत्म करना जिम्मा है। टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा ने विश्व कप की योजनाओं के बारे में बातचीत की।
दबाव को पॉजिटिव तरीके से लिया है
दुबई आई 103.8 यूट्यूब पर बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा, “दबाव मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैंने दबाव को पॉजिटिव तरीके से लिया है। मेरा मानना है कि जब तक आप दबाव में नहीं आते तब तक आपकी असलियत सामने नहीं आती है। कभी-कभी आप ऐसा करते हैं। मुझे इस बात का एहसास नहीं है कि आपमें किस तरह की ताकत है, इसलिए जब आप दबाव में होते हैं तो आप कोशिश करते हैं और अपनी ताकत को सामने लाते हैं।”
Rohit Sharma said – “Pressure is played a key part in my life. Because I’ve taken the pressure in a positive way. I believe unless you are put under pressure the real yourself doesn’t come out so much. Sometimes you don’t realise what kind of strengths you have an individual, so… pic.twitter.com/zdizjTEoUN
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 15, 2024
क्रिकेट ने मुझे मजबूत बनाया
रोहित शर्मा ने कहा, “क्रिकेट ने वास्तव में मुझे मानसिक रूप से बहुत मजबूत बनाया है। इस खेल के लिए आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होने की जरूरत है क्योंकि आपको अपने करियर में बहुत सारी चीजों से निपटना होता है।” उन्होंने कहा, “जब मैंने भारत के कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो मैं बस यही चाहता था कि हर कोई एक दिशा में आगे बढ़े। यह व्यक्तिगत आंकड़ों और लक्ष्यों के बारे में नहीं है। यह इस बारे में है कि हम सभी 11 क्या कर सकते हैं और ट्रॉफी जीत सकते हैं।”
मुझे अभी कुछ और साल खेलना है
भारतीय कप्तान ने कहा, “अपने देश की कप्तानी करना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इस मुकाम तक पहुंचेगा कि मैं एक दिन कप्तानी करूंगा। हां, लोग कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं।” रोहित शर्मा ने सितंबर 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने कहा, अब तक का सफर शानदार रहा है। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल हो गए हैं। मुझे अभी भी कुछ और साल खेलने और विश्व क्रिकेट में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 के लिए भारत के 5 हथियार तैयार, विरोधी टीम की बढ़ा सकते हैं मुसीबत
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: महामुकाबले से पहले मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, बेंगलुरु फैंस की बढ़ी टेंशन
The post रोहित शर्मा ने संन्यास पर की बात, कप्तानी पर भी खुलकर बोले appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment